Channel: The HFF Adda
Category: News & Politics
Tags: virat kohli captaincy newsviratvirat kohli battingvirat kohliकोहलीkohli statement in hindivirat kohli captaincyfull statementindian captain virat kohlivirat kohli steps downvirat kohli retirement after t20 world cupvirat kohli t20 captaincyvirat kohli captaincy recordvirat kohli interviewvirat kohli newskohlivirat kohli t20 captainvirat kohli t20 captain newsvirat kohli retirementvirat kohli captaincy record in testvirat kohli breaking news
Description: दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान नहीं संभालेंगे. विराट ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे. हालांकि बतौर बल्लेबाज टीम से जुड़े रहेंगे. विराट ने अंग्रेजी में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. उन्होंने सभी का शुक्रिया भी अदा किया है जिन्होंने टी20 टीम के कप्तान के तौर पर उनके सफर में सपोर्ट किया. साथ ही उन्होंने बताया है कि वह इस फैसले पर सभी करीबियों से चर्चा के बाद ही पहुंचे हैं. आइए जानते हैं कि विराट ने पोस्ट में क्या-कुछ लिखा है- Retirement के फैसले के बाद क्या बोले विराट कोहली - देखें बयान | Virat Kohli Retires | T20 World Cup #ViratKohliRetires #T20WorldCup #KohliRetires This Video is Produced by The HFF Adda | HFF News _______________________________ About Us ____ HFF news is a media production house that shares Important Updates, News Views & Analysis. To put the news without being biased is our prime objective. You Support us by Subscribing our channel, link also given below youtube.com/HFFNews